खरगोश पालन व्यापार कैसे करें - How to start rabbit farming

खरगोश पालन व्यापार कैसे करें जानिए फायदे नफा नुकसान तरीके - How to start Rabbit farming in Hindi


दोस्तों, खरगोश एक पालतू प्राणी है. बहुत से लोग इसे घरों में पालते हैं लेकिन क्या आपको पता है, खरगोश  पालन भी एक अच्छा व्यवसाय  बन सकता है अगर हम इसे निष्ठा एवं आवश्यक जानकारी लेकर करते हैं तो.

बहुत सी मेडिकल कंपनीज में दवाइयां बनाने हेतु तथा अनेक प्रकार के प्रयोगशाला में खरगोशों का का इस्तेमाल किया जाता है.
खरगोश पालने का मुख्य लाभ है खरगोश का मीट यानी मांस जो कोलेस्ट्रॉल फ्री होने के कारण हार्ट के मरीजों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है.: जिसके कारण बड़ी होटल में इसकी डिमांड काफी ज्यादा है.

तो अब हम विस्तार से जानते हैं कि कम लागत में खरगोश पालन का व्यापार एवं व्यवसाय कैसे शुरू किया जा सकता है.

खरगोश पालन व्यापार कैसे करें  - How to start rabbit farming



इसमें  सबसे पहले शामिल है-

1) लागत पैसा इन्वेस्टमेंट
2) जगह - जमीन
3) फार्म
4) इंफ्रास्ट्रक्चर और खाना
5) लाभ - फायदा
6) FAQ's



खरगोश पालन व्यवसाय करने के लिए कितनी लागत लगती है? ( How much investment required for rabbit farming)

अगर आप छोटे पैमाने पर यह व्यापार करना चाहते हो तो आप कम लागत में घर के घर में ही यह व्यापार कर सकते हो. लेकिन अगर बड़े पैमाने पर व्यवसायिक रूप से पर करना चाहते हो तो निश्चित रूप से आपको को थोड़ी अधिक धनराशि की जरूरत पड़ेगी.

भारत सरकार द्वारा मुद्रा लोन इस व्यवसाय के लिए दिया जाता है जिसे पाने का बहुत ही आसान तरीका है. इसके बारे में आप आवश्यक जानकारी नजदीकी सरकारी बैंक क्या जिला उद्योग केंद्र से पता कर सकते हैं.

जरूरी लागत में आपको खरगोश की संख्या, पिंजरे, फार्म, पानी, बिजली, खानपान इनकी आपूर्ति के लिए कम से कम दो से तीन लाख रुपए का निवेश करना पड़ सकता है.

खरगोश फार्म के लिए जगह का चुनाव कैसे करें- How to select location land for rabbit farming.

खरगोश पालन में खरगोश की संख्या अनुसार जमीन का क्षेत्रफल इस्तेमाल हो सकता है. आप जितना बड़ा फार्म रखते हैं उतनी ज्यादा जमीन आपको लग सकती है फिर भी एक अच्छी फार्म के लिए ( 100 खरगोश) 500 से 1000 स्क्वेयर फीत जमीन पर्याप्त होती है.
जगह का चयन करते समय कम शोरगुल वाली जगह का चयन करें जिससे प्राणियों को को कोई परेशानी ना हो शहर से दूर अगर किसी गांव में आप यह फार्म सेटअप लगाएं तो ज्यादा बेहतर होगा. आप ट्रांसपोर्ट के हिसाब से भी जगह का चयन कर सकते हैं.

रैबिट फार्म कैसे बनाएं- How to set up Rabbit farm

फार्म बनाने के लिए आपको खरगोशों की उचित नस्ल एवं संख्या का ध्यान देना बहुत जरूरी है. जितनी अच्छी नस्ल का आप चयन करेंगे उतना ज्यादा आपका मुनाफा होगा.

सामान्यतः खरगोशों में कुछ अच्छी नस्ल का चुनाव आप कर सकते हैं जैसे-
1) सफेद खरगोश
2) भूरा खरगोश
3) न्यूजीलैंड लाल
4) फ्लैमिश आदि कुछ प्रसिद्ध नस्ल है जिनका आप चयन कर सकते हो इसके बाद सबसे महत्वपूर्ण बात है कि खरगोशों की संख्या निर्धारित करना.

खरगोशों की एक यूनिट में 10 खरगोश होते हैं. आप कम से कम 10 यूनिट यानी 100 खरगोशों से शुरुआत कर सकते हो जिसमें 70 खरगोश मादाए और 30 नर खरगोश रख सकते हो.


खरगोश फार्म का इंफ्रास्ट्रक्चर कैसे करें.?

अगर आप का फार्म 100 खरगोशों का है तो उन्हें सुरक्षित रखने के लिए आपको 25×15 स्क्वेयर फीट का पिंजरा बनाना होगा.
खरगोश आमतौर पर कम बीमार पड़ने वाले प्राणी है लेकिन गर्मी के दिनों में आपको उनका खास ख्याल रखना पड़ सकता है.  गर्मी के दिनों में फार्म का तापमान उचित बनाए रखने के लिए आप को पर्याप्त व्यवस्था करनी पड़ेगी.
खरगोश को पीने के लिए शुद्ध पानी, पानी पीने के लिए बाउल यानी कटोरी का प्रबंध करना पड़ता है.  खरगोश को दिन में दो बार खाना देना पड़ता है जिसमें एक बार हरा खाना यानी सब्जियां दे सकते हैं.  इसके अलावा उनका खाना विविध प्रकार के आहार उनका स्वास्थ्य परीक्षण वैक्सीनेशन आदि चीजों पर आपको  ध्यान देना होगा तथा नियमित रूप से फार्म की साफ-सफाई, बीमार खरगोशों का इलाज करना आदि का इंतजाम आपको करना पड़ेगा.

खरगोश पालन व्यवसाय से प्राप्त लाभ- Profit from rabbit farming

अगर आपके फार्म में 70 मादा खरगोश है तो वह 45 दिनों में बच्चों को जन्म देती है जिनकी संख्या लगभग 350 के आसपास हो सकती है. नवजात खरगोशों को पूरी तरह से तैयार होने में 4 महीने का वक्त लगता है. 4 महीने बाद इनकी कीमत कुल ₹120000 आसपास होती है.
अब आती है मुनाफा यानी लाभ की बारी- इन नवजात खरगोशों का 4 महीने का देखरेख एवं खानपान का खर्चा कुल ₹80000 तक आ जाता है.  इसका मतलब साफ है की हमें कुल मिलाकर 30 से 35 हजार रुपए का मुनाफा हो सकता है.




FAQ's-

1) क्या खरगोश फार्मिंग के लिए सरकार की ओर से अनुदान मिलता है?
जवाब- जी हां सब्सिडी मिलती है

2) क्या खरगोश फार्मिंग के लिए लोन मिलता है?
जवाब- जी बिल्कुल आप “मुद्रा लोन” ले सकते हो

3) क्या खरगोश पालन व्यवसाय में मुनाफा मिलता है?
जवाब- जी हां बिल्कुल

4) खरगोश कहां से खरीद सकते हैं?
जवाब- आप दूसरे किसी भी फार्म से अच्छी नस्ल के खरगोश खरीद सकते हैं

5) इस व्यापार में कितनी लागत होती है?
जवाब- इस व्यापार में कुल दो से तीन लाख रुपए की लागत होती है


और नए व्यापार  की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बकरी पालन से पैसे कैसे कमाए? How to earn from goat farming

कम लागत में मछली पालन करके पैसे कैसे कमाए? How to earn from fish farming with low investment

घर बैठे यूट्यूब चैनल से आसानी से पैसे कैसे कमाए? How to earn money from YouTube channel?