घर बैठे यूट्यूब चैनल से आसानी से पैसे कैसे कमाए? How to earn money from YouTube channel?

घर बैठे यूट्यूब चैनल से आसानी से पैसे कैसे कमाए? (How to earn money from YouTube channel?)


दोस्तों, हम सबको पता है कि पूरी दुनिया में इंटरनेट की क्रांति आ गई है. जिसमें विभिन्न प्रकार के समाज माध्यम यानी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म उसका जोरो से प्रचलन चल रहा है. फेसबुक, ट्विटर, पिंटरेस्ट, यूट्यूब आदि सामाजिक माध्यमों के जरिए लोग एक दूसरे से जुड़े हुए हैं सोशल मीडिया आजकल बहुत बड़ा मनोरंजन का माध्यम बन चुका है.




लेकिन क्या आपको पता है की यूट्यूब फेसबुक केवल मनोरंजन के माध्यम ही नहीं बल्कि व्यापार करने का यानी पैसे कमाने का बहुत बड़ा माध्यम बन गया है.

लाखों लोग इसका पूरा फायदा उठा कर घर बैठे बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं.  अगर आपके पास भी कोई विशिष्ट कला तकनीकी जानकारी है और आप उसे प्रदर्शित कर पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए है.


तो आइए जानते हैं इस ब्लॉक में हम क्या सीखने वाले हैं?


1) अपने खुद की यूट्यूब चैनल का निर्माण कैसे करें? How to create YouTube channel

2) अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियोस कैसे अपलोड करें? how to upload on YouTube channel

3) अपना यूट्यूब चैनल आकर्षक कैसे बनाएं? Which contents you should choose for YouTube videos

4) अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक कैसे लाएं? How to Grow traffic on YouTube channel

5) यूट्यूब चैनल वीडियोस मोनेटाइज कैसे करें? How to monetize YouTube channel

6) ऐडसेंस कैसे लगाएं और पैसे कैसे कमाए? How to set ads on YouTube channel and earn money


दोस्तों अगर अपने यूट्यूब के माध्यम से पैसे कमाने की बात ठान ली है तो चलते हैं शुरुआत करते हैं--


अपने खुद की यूट्यूब चैनल का निर्माण कैसे करें? How to create YouTube channel

अगर आपके पास बहुत अच्छे कंटेंट - वीडियोस है या आप बना सकते हो तो आपको उसे यूट्यूब पर अपलोड करना पड़ेगा इसके लिए चाहिए होता है आपका अपना खुद का यूट्यूब चैनल जिसे बनाना बहुत ही आसान है. अगर आपके पास खुद का गूगल यानी जीमेल आईडी है तो आप आसानी से अपना यूट्यूब अकाउंट बना सकते हो.

सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर जीमेल आईडी से साइन इन करना होगा. उसके बाद आप youtube.com पर जाकर लॉगइन विद जीमेल आईडी पर क्लिक करें इसके बाद यूट्यूब चैनल खुल  के सामने आ जाएगा. इसके बाद आप यूट्यूब के प्रोफाइल में जाकर अपने चैनल का नाम और ईमेल एड्रेस और बाकी सारी जानकारियां भर दे. आसान है ना.... अब आपका यूट्यूब चैनल अकाउंट बिल्कुल तैयार हो गया है.


अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियोस कैसे अपलोड करें? how to upload on YouTube channel

आपका यूट्यूब अकाउंट तैयार होने के बाद पहला प्रश्न आता है अपने चैनल पर अपने वीडियोस अपलोड कैसे करें? इसकी बहुत ही आसन प्रक्रिया है आइए जानते हैं.

सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल पर साइन इन करना होगा. उसके बाद आप वहां पर अपलोड(+) देख सकते हैं उस पर क्लिक करें जिससे अपलोड विंडो खुल जाएगी, इसके बाद अपने मोबाइल या कंप्यूटर से जो वीडियो अपलोड करनी है उसे चुने और अपलोड करें. इस समय आपके सामने कई प्रकार के विकल्प आएंगे जैसे वीडियो का नाम, डिस्क्रिप्शन, प्राइवेसी अन्य सारी जानकारी भरे और आखिर में PUBLISH बटन पर क्लिक करें, इस प्रकार आपका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हो जाएगा.

ध्यान रहे, केवल चैनल तैयार करने से और वीडियो अपलोड करने से आपको पैसे नहीं मिलेंगे एक अच्छा यूट्यूब चैनल तैयार होने के लिए बहुत जरूरत है अच्छे कंटेंट यानी गुड क्वालिटी वीडियोस की  याद रहे, कि आपकी यूट्यूब वीडियो कभी भी बोरिंग नहीं होनी चाहिए शुरुआती दिनों में यह संभव है लेकिन आप बाद में इसमें सुधार ला सकते हैं ताकि वीडियो की गुणवत्ता उच्चतम हो.

नियमित रूप से वीडियोस पोस्ट करने का एक फायदा आपको मिलता है कि आप अपनी दर्शकों पर अपनी पकड़ कायम रख सकते हो इसलिए नियमित रूप से दर्शकों तक पहुंचे.

बेहतर वीडियो परिणाम के लिए आप वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हो.

आपका चैनल नया होने के कारण संभावना है कि आपके चैनल पर दर्शक नहीं होंगे तो अपने यूट्यूब चैनल पर दर्शक कैसे बढ़ाएं? यह एक बड़ा सवाल आपके सामने आ सकता है ( How to increase traffic on YouTube channel)


अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक कैसे लाएं? How to Grow traffic on YouTube channel

लेकिन इसका एक आसान उपाय है .अगर आपका यूट्यूब के अलावा बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, टि्वटर, पिंटरेस्ट पर अकाउंट है और आपके पास बहुत ज्यादा फॉलोअर्स है बात बन सकती है.

आप आपके यूट्यूब वीडियोस आपकी बाकी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर आसानी से से ट्रैफिक कमा सकते हैं ध्यान रहे- “MORE TRAFFIC - MORE MONEY”

अपनी सारी प्रक्रियाएं पूरी हो जाने के बाद बारी आती है  अपने यूट्यूब चैनल को पैसा कमाने के लिए कैसे तैयार करें.

 यूट्यूब चैनल वीडियोस मोनेटाइज कैसे करें? How to monetize YouTube channel

सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करना होगा जिससे यूट्यूब अपने चैनल पर वीडियो ads लगाता है जिसे दर्शकों द्वारा देखने पर आपको पैसे मिलते हैं.

आइए देखते हैं अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कैसे करें( how to monetize YouTube channel)

1) सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर जाए - Youtube.com

2) इसमें “ माय चैनल ” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुल जाएगा इस पेज पर ”वीडियो मैनेजर” पर क्लिक करें यहां पर आपको वीडियो मोनेटाइज करने का विकल्प मिल जाएगा. जिसमें आप “MONETISE WITH ADS ”विकल्प चुने  इसके बाद हमेशा ध्यान रहे कि जब भी आप नया वीडियो अपलोड करते हैं वीडियो मैनेजर पर दिए गए डॉलर ($) साइन पर क्लिक करें.

ऐडसेंस कैसे लगाएं और पैसे कैसे कमाए? How to set ads on YouTube channel and earn money

 अगर आपके चैनल पर बहुत अच्छे व्यूज आने शुरू हो गए और आपका यूट्यूब चैनल वी फी मोनेटाइज हो गया है. तो आप जो भी पैसे कमाते हैं वह गूगल ऐडसेंस की मदद से अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं हर महीने राशि आपके अकाउंट से संलग्न बैंक खाते में अपने आप जमा हो जाएगी.

तो दोस्तों यह  था आज का विषय जिसमें आप जरूर सीख गए होंगे कि घर बैठे वीडियो बनाकर यूट्यूब के जरिए आसानी से पैसे कैसे कमा सकते हैं.



FAQ's-


Question-  क्या हम सही में यूट्यूब  माध्यम से पैसे कमा सकते है ?
Answer - जी हां बिल्कुल, आप आसानी से यह बिजनेस कर सकते है
|

Question- आने वाले दिनों में इस व्यवसाय का भविष्य क्या है?
Answer- बहुत ही अच्छा भविष्य है हर दिन इस व्यवसाय में बढ़ोतरी नजर आ रही है
|

Question- क्या यूटूबिंग  एक fulltime जॉब बन सकता है ?
Answer- जी हां।  लेकिन ये आप पर निर्भर करता है।  


Question- क्या यूटुबिंग में कुछ बदलाव आये है ?
Answer- जी हां।  मोनतीज़ेशन को लेकर महत्वपूर्ण बदलाव आये है। 


और नए व्यापार  की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बकरी पालन से पैसे कैसे कमाए? How to earn from goat farming

कम लागत में क्लासिफाइड वेबसाइट बनाकर आसानी से पैसे कैसे कमाए? How to earn from classified website business

कम लागत में मछली पालन करके पैसे कैसे कमाए? How to earn from fish farming with low investment