कम लागत में मछली पालन करके पैसे कैसे कमाए? How to earn from fish farming with low investment

कम लागत में मछली पालन करके पैसे कैसे कमाए? Fish farming businss ideas in Hindi

हमें पता है की दुनिया की कुल आबादी का बहुत बड़ा हिस्सा खानपान के लिए मांसाहार पर निर्भर है. इसमें सब का पसंदीदा भोजन है मछली. जिसके डिमांड दिन दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. भारत में 60% लोग मछली खाना पसंद करते हैं. हमें पता है कि मछली में अत्यधिक मात्रा में प्रोटीन एवं विटामिन पाए जाने के कारण इसका बाजार तेजी से बढ़ते जा रहा है.

लेकिन अत्यधिक मात्रा में समुद्र, नदी, तालाबों से मछली पकड़े जाने के कारण धीरे-धीरे मछलियों का उत्पादन घटने जा रहा है. पिछले कुछ वर्षों में समुद्र से मछली पकड़ने की मात्रा में भारी गिरावट दर्ज की गई है.मनुष्य को शरीर में आवश्यक प्रोटीन की कमी पूरी करने के लिए पर्याप्त मात्रा में मछली उत्पादन करना जरूरी बन गया है.यही मुख्य कारण है कि कम लागत में मछली पालन करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

कम लागत में मछली पालन करके पैसे कैसे कमाए? How to earn from fish farming with low investment


इस ब्लॉग में हम जानने वाले है की  -

१) मछली पालन के लाभ  
२) मछली पालन क्या है ?
३) मछली पालन कैसे  शुरू करे? 
४) मछली की नस्ल कैसे चुने ?
५) मछलिओंकि खाना देखभाल कैसे करे?
६) मछली पालन बिज़नेस की मार्केटिंग, पालन, लगत, नफा, नुकसान 



फिश फार्मिंग क्या है- what is fish farming in Hindi

हमारे भारत में पर्याप्त समुद्र किनारा नदिया एवं तालाब आदि की भरमार है. जिसका  फायदा लेकर हम मछली पालन उद्योग कर सकते हैं.

इसके अलावा कृत्रिम टैंक, तलाब बनाकर अन्य तरीके से हम अच्छी मात्रा में मछली उत्पादन कर सकते हैं. मछली पालन की लागत, प्राप्त होने वाले मुनाफे की तुलना में बहुत कम होती है. इसलिए हम पांच से 10 गुना मुनाफा अर्जित कर सकते हैं.

मछली पालन कैसे शुरू करें?- how to start fish farming in Hindi-

इसमें हम नए तरीके से मछली पालन करने की बात करेंगे

दोस्तों, हम समुद्र, नदी, तालाबों से प्राकृतिक तरीके से मछली पकड़ सकते हैं लेकिन यह तरीका अब पुराना हो चुका है.
हम कृत्रिम तरीके से तालाब बना कर एवं टैंक में मछली उत्पादन कर सकते हैं. अगर आपके पास जमीन है जो पानी को पकड़े रखने की क्षमता रखती है के आस पास पर्याप्त पानी की मात्रा है तो आप कृत्रिम तालाब बना कर आसानी से मछली पालन का उत्पादन शुरू कर सकते हैं. आप सर्दियों दिनों में ही में ही तालाब के निर्माण का कार्य पूरा कर सकते हैं  ताकि गर्मियों के मौसम में आप मछली पालन शुरू कर सके. ध्यान रहे, गर्मियों के मौसम में मछलियों  का आकार तेजी से बढ़ता है.

जमीन में गड्ढा करके , मशीन के जरिए आप तालाब बना सकते हो. या फिर प्लास्टिक के बड़े टैंक के सहारे से भी कृत्रिम तालाब का निर्माण कर सकते हैं. तालाब पूरी तरह से तैयार हो जाने के बाद अगला कार्य होता है की उसमें पानी भरने से पहले उसकी सफाई जरूर करें. फ़र्टिलाइज़र सिस्टम स्थापित करनी चाहिए ताकि मछलियों को innerfeed उपलब्ध हो सके.

घर या बंद कमरे में मछली पालन - अगर हमारे घर में पर्याप्त जगह बिजली मौजूद है तो हम घर में ही टैंक लगाकर छोटे पैमाने पर मछली पालन उद्योग कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे, हमें घर के तापमान पानी की शुद्धता, आदि चीजों का ध्यान रखना जरूरी है. बाजार में इसके लिए कई उपकरण मौजूद है जिससे हम ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

मछलियों की नस्ल कैसे चुने- how to select breed for fish farming.

मछली पालन करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है कि कौन सी मछलियों की नस्ल का चयन करना है यह बात सुनिश्चित करें.

वैसे तो हमारे यहां खाने में खाए जाने वाली बहुत सी मछलियां है जो काफी प्रसिद्ध है उनका हम चयन कर सकते हैं.
फिर भी अपने क्षेत्र की बाजार की मांग, कीमत, मछलियों को सही ढंग में बड़े होने में लगने चालू वाला समय इस चीज का हमेशा ध्यान रखना चाहिए.

वैसे तो हम तालाब में कई मिश्र प्रकार की मछलियां पाल सकते हैं. क्योंकि कई मछलियों को पानी के तले में रहने की आदत होती है तथा किसी को तालाब के बीच में रहने की आदत होती है या तो कोई पाने की ऊपरी सतह पर रहना पसंद करती है. इससे तालाब का कोई भी हिस्सा व्यर्थ नहीं जाएगा.

रोहू, कटला, ग्रास corp, mrugal, silver corp, tuna, murrel,  आदि मछलियां पालने  में फायदेमंद साबित हो सकती है.


मछलियों का खानपान-देखभाल कैसे करें?

अधिकतर मछलियां अपना प्राकृतिक भोजन जैसे कीड़े मकोड़े ही खाती है. हम वैसे तो आटा, चावल आदि चीजों का उपयोग मछलियों के खाने में कर सकते हैं. लेकिन अच्छी पैदावार, मुनाफा कमाने हेतु मछलियों की खानपान की ओर हमें विशेष ध्यान देना चाहिए.

आप बाजार में से किसी भी गुणवत्तापूर्ण कंपनी का खाना खरीद कर मछलियों को दे सकते हैं.

मछलियों के खानपान के अलावा हमें और भी कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे-

1) तालाब, टैंक का पानी- हमें हमेशा पानी का पीएच, एवं ऑक्सीजन की मात्रा समय-समय पर चेक करनी चाहिए. नहीं तो पानी खराब होने के कारण मछलियों की जान खतरे में पड़ सकती है.

अगर टैंक या तालाब में कोई बीमार मछली है तो वह बाकी मछलियों को भी बीमार कर देगी इसलिए आवश्यक दवाइयों का उपयोग करें.

मछली पालन व्यवसाय में लागत, नफा,नुकसान -

तैयार मछलियां आप स्थानिक मार्केट में बेच सकते हैं लेकिन अगर अच्छी क्वालिटी और पैदावार हो तो आप उसे विदेश में भी बेच सकते हो. लेकिन सबसे अच्छा तरीका है होटल्स एवं छोटे दुकानदारों को बेचना. जिससे हमें अधिक मुनाफा हो सकता है. आप पॉलिथीन बैग का उपयोग पैकिंग के लिए कर सकते हो जिससे मछलियां बिना खराब हुए व्यापारियों तक पहुंच सकती है.

लागत- मछली पालन में देखा जाए तो लागत की तुलना में  नफा ज्यादा होता है कैसे? आइए देखते हैं.-

मछली की टैंक का निर्माण का खर्चा- 30000 से ₹50000

मछलियों का बीज बिजली खाद्य बाकी को खर्चा जोड़कर आपको लगभग एक लाख से डेढ़ लाख रुपए का खर्चा सकता है. लेकिन आप अच्छे तरीके से मछली पालन व्यवसाय करते हेतु आपको 3 गुना फायदा हो सकता है याद रहे सारी बातें आपके मार्केटिंग स्किल पर पर निर्भर करती है.



FAQ's-

Question - क्या मछली पालन का व्यापार कम लागत में कर सकते हैं?
Answer जी हां बिल्कुल.

Question-  मछलियों की पानी का टैंक या तालाब कैसे स्वच्छ रख सकते हैं?
Answer बाजार में कई प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Question-  मछली पालन करने के लिए व्यापार के लिए आवश्यक उपकरण कहां मिलते हैं?
Answer बाजार में कई सारे उपकरण उपलब्ध है. आप उसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

Question-  पकड़ी हुई मछलियां ज्यादा दिनों तक बाजार में बेचने के लिए कैसे संभाल कर रखें?
Answer आप मछलिया जरूरत अनुसार पकड़े. आप बर्फ और नमक के मिश्रण का उपयोग कर सकते हैं जिससे मछलियां ज्यादा दिनों तक टिकी रहती है.

और नए व्यापार  की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बकरी पालन से पैसे कैसे कमाए? How to earn from goat farming

घर बैठे यूट्यूब चैनल से आसानी से पैसे कैसे कमाए? How to earn money from YouTube channel?