कम लागत में क्लासिफाइड वेबसाइट बनाकर आसानी से पैसे कैसे कमाए? How to earn from classified website business

  

 कम लागत में क्लासिफाइड वेबसाइट बनाकर आसानी से पैसे कैसे कमाए?

Tips to earn from classified website business.

दोस्तों इस ब्लॉग में हम सीखने वाले हैं-

  • क्लासिफाइड वेबसाइट क्या है?
  • क्लासिफाइड वेबसाइट की आवश्यकता क्यों है?
  • वेबसाइट SEO और वेबसाइट ट्रेफिक क्या है?
  • क्लासिफाइड वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीके
  • खर्चे और अन्य बातें.
  • FAQ's

कम लागत में क्लासिफाइड वेबसाइट बनाकर आसानी से पैसे कैसे कमाए? How to earn from classified website business

क्लासिफाइड वेबसाइट क्या है?
    
दोस्तों आज के इस डिजिटल युग में हर चीज हमारे लिए आसान होते जा रही है| केवल नवीनतम टेक्नोलॉजी की वजह से हमारे जीवन मान में सुधार आ रहा है | हर चीज बदल रही है तो इसमें हमारा व्यापार करने का तरीका भी शामिल है |अब हम नए तरीके व्यापार करने लगे हैं इंटरनेट की मदद से व्यापार करने के तरीकों में कमल का बदलाव आया है, इसमें व्यापार का विज्ञापन भी शामिल है| पुराने जमाने में हमारे पास केवल समाचार पत्र, pamphlet और टीवी एडवरटाइजमेंट जैसे विकल्प थे जो बेहद महंगा हुआ करते थे|


क्लासिफाइड वेबसाइट यह एक ऐसा माध्यम एवं प्लेटफार्म है जिसके जरिए हम कोई भी वस्तु,  सेवा बेचने या खरीदने का विज्ञापन प्रकाशित कर सकते हैं, जो विक्रेता और खरीदार दोनों के लिए के लिए फायदेमंद होता है|  इसके जरिए हम अपना सामान सेवाएं दुनिया भर में कहीं भी बेच सकते हैं|


क्लासिफाइड वेबसाइट की आवश्यकता क्यों है? Importance of classified websites.


हर छोटे दुकानदार एवं व्यापारियों को अपने व्यापार का विज्ञापन करने की आवश्यकता होती है| बड़े व्यापारी विज्ञापन के लिए कुछ खास राशि का इंतजाम कर सकते हैं लेकिन छोटे व्यापारियों को यह मुमकिन नहीं है| इसीलिए क्लासिफाइड वेबसाइट्स या प्लेटफॉर्म्स अपनी वेबसाइट पर फ्री यानी मुफ्त में विज्ञापन प्रसारित करने का अवसर देती है जिससे व्यापारियों को फायदा मिलता है|

लेकिन ध्यान रहे अपने व्यापार का विज्ञापन प्रदर्शित करने से पहले हमेशा अच्छे रेपुटेशन वाली क्लासिफाइड साइट्स पर ही अपने व्यापार का प्रदर्शित करें| इससे अपने व्यापार को बढ़ने में में सहायता मिलेगी| वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारी क्लासिफाइड वेबसाइट है लेकिन आपके जानकारी हेतु कुछ प्रसिद्ध एवं उच्च रेपुटेशन वाली वेबसाइट्स का प्रयोग कर सकते हैं जैसे कि-

olx.com
quikr.com
Justdial.com
infonid.com
justlanded.com

क्लासिफाइड वेबसाइट कैसे बनाएं? How to create classified ?


अगर आप तकनीकी जानकारी रखते हैं और आपको वेबसाइट बनाने का तरीका मालूम है तो आप कोई भी क्लासिफाइड वेबसाइट आसानी से बना सकते हैं| लेकिन अगर आपको इस विषय का ज्ञान नहीं है तो आप नीचे दिए गए विकल्प चुन सकते हैं| जैसे-

1) वेबसाइट डेवलपमेंट फर्म-  आप किसी भी वेबसाइट डेवलपमेंट कंपनी में जाकर आपकी जरूरत अनुसार वेबसाइट बनवा कर ले सकते हैं| इसके लिए आपको कुछ उचित भुगतान करना होगा|

2) तकनीकी जानकारी वाले व्यक्ति की मदद ले|  आप आपके शहर में वेबसाइट बनाने वाले तकनीकी जानकारी रखने वाले व्यक्ति की मदद ले सकते हैं| उसकी मदद से आप मनचाही वेबसाइट बनवा सकते हैं|

3) आप freelancers की मदद ले.
 आजकल बहुत सारी फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स उपलब्ध है जैसे की  freelancers.comfiverr.com  आप उनकी मदद ले सकते हैं|

वेबसाइट SEO और वेबसाइट ट्रेफिक क्या है? What is SEO?

SEO (search Engine Optimization)-

केवल वेबसाइट बनाकर पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं| उसके लिए बहुत जरूरी है वेबसाइट ट्रैफिक| आपकी वेबसाइट पर रोजाना कितने व्यक्ति आते हैं वो क्या देखते हैं ट्रैफिक कहते हैं

उचित मात्रा में वेबसाइट पर आए हुए ट्रैफिक पैसे कमाने के लिए मददगार साबित हो सकती है| हमें हमेशा “ MORE TRAFFIC - MORE MONEY”  इस सूत्र को ध्यान रखना चाहिए|

तो अगला सवाल यह उठता है कि वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाएं|

इस प्रश्न का सटीक जवाब है की SEO के जरिए हम काफी अच्छा ट्राफिक अपनी वेबसाइट पर ला सकते हैं|

SEO क्या है- WHAT IS SEO?

यह एक प्रोसेस यानी प्रक्रिया है जिसके जरिए गूगल एवं अन्य  सर्च इंजन से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज सकते हैं| वेबसाइट के लिए  SEO अति महत्वपूर्ण बात है जो वेबसाइट को सफल बनाने में सहायक होती है|

SEO कैसे करें - how to do SEO?

SEO यह एक लंबी प्रक्रिया है जिसे आप सीख सकते हैं| लेकिन अगर यह आपको मुमकिन नहीं है तो आप किसी भी स्थापित SEO प्रोफेशनल या SEO कंपनी की मदद ले सकते हैं|

क्लासिफाइड वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीके|  tips to earn from classified websites

अगर आप की वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आने लग जाए तो आप नीचे दिए गए हैं विभिन्न प्रकारों से वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं|

1) Google adsense -  आप अपनी वेबसाइट पर खाली जगह पर गूगल ऐडसेंस एड्स लगवा सकते हैं| जितनी अधिक उपयोगकर्ता इस विज्ञापन पर क्लिक करेंगे और विज्ञापन देखेंगे उतनी मात्रा में गूगल आपको पैसे देगी| यह पैसे कमाने का आसान तरीका है|

2) Display ads- (Paid listing)आप किसी भी व्यापार व्यवसाय सेवा कंपनी का विज्ञापन दिखाकर उनसे एक निश्चित राशि ले सकते हैं|

3) Leads- आप अपनी वेबसाइट पर आवश्यकता आवेदन फार्म (REQUIREMENT FORM) बना सकते हैं जिसके जरिए आपको उपयोगकर्ता द्वारा वस्तु लेन देन के बारे में जानकारी मिल सकती है| इसे Leads कहते हैं Leads बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं|

4) Selling Data- मान लीजिए अगर आपकी साइट फाइनेंस विषय से संलग्न है, तो निश्चित रूप से आपकी वेबसाइट पर आए हुए विज्ञापनों में उस उपयोगकर्ता का या अस्थापना का फोन नंबर, ईमेल एड्रेस, बिजनेस का पता इत्यादि सब आवश्यक जानकारी उपलब्ध होगी| जिसे आप बैंक एवं फाइनेंस कंपनी को बेच कर अच्छा खासा क्या काम आ सकते हो|

इन सभी प्रकारों के अलावा और भी कई तरीकों से हम अपने क्लासिफाइड वेबसाइट से अच्छा पैसा कमा सकते हैं|


लागत- वेबसाइट बनाने में और उसे प्रचलन में लाने के लिए कितना खर्चा होगा?

यह तो आपके ऊपर निर्भर करता है| अगर आप वर्डप्रेस जैसे प्लेटफार्म पर वेबसाइट बनाते हैं तो निश्चित रूप से कम खर्च में आपकी साइट साइट बन सकती है|  लेकिन अगर आप fully customized website या  वेबसाइट प्लेटफॉर्म  php लैंग्वेज मैं बनाते हैं तो निश्चित रूप से लागत थोड़ी ज्यादा लग सकती है


अंदाजे खर्चा-

1) वेबसाइट तैयार करना - 50000 रुपए|
2) वेबसाइट का SEO - 30000 रुपए|
3) वेबसाइट का PROMOTION -20000 रुपए|

मतलब ₹100000 रुपए में एक अच्छी क्लासिफाइड वेबसाइट बना सकते हो जो आपको अच्छा आमदनी प्रदान करता है|

टीप - इस व्यवसाय को चलाने के लिए आपको संयम एवं धीरज की आवश्यकता होती है
| व्यवसाय सुचारू रूप से शुरू होने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है| इस बात का ध्यान रखिए|

FAQ's-

Question-  क्या कम लागत में क्लासिफाइड वेबसाइट का बिजनेस किया जा सकता है?
Answer - जी हां बिल्कुल, आप कम लागत में यह बिजनेस कर सकते है
|


Question- आने वाले दिनों में इस व्यवसाय का भविष्य क्या है?
Answer- बहुत ही अच्छा भविष्य है हर दिन इस व्यवसाय में बढ़ोतरी नजर आ रही है
|


Question- क्या इससे चलाने में अधिकतम मनुष्यों की आवश्यकता होती है?
Answer- जी नहीं अगर आप छोटी मात्रा में या बिजनेस शुरू करते हैं तो आसानी से एक या दो व्यक्ति इसे संभाल सकते है
|

Question- क्या इस बिजनेस के लिए कोई सब्सिडी मिलती है?
Answer- हमें तो जानकारी नहीं है लेकिन आप स्वयं  पता कर सकते हो



और नए व्यापार  की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बकरी पालन से पैसे कैसे कमाए? How to earn from goat farming

कम लागत में मछली पालन करके पैसे कैसे कमाए? How to earn from fish farming with low investment

घर बैठे यूट्यूब चैनल से आसानी से पैसे कैसे कमाए? How to earn money from YouTube channel?